अपना दून
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई इंडिगो की प्लाइट
देहरादून। दून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से देहरादून आ रही फ्लाइट लैंड होने से पहले ही वापस दिल्ली चली गई। तेज आंधी के कारण फ्लाइट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई।
शनिवार को देहरादून में तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के चलते इंडिगो की फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे के लगभग इंडिगो की फ्लाइट लैंड करने को तैयार थी। लैंड करने के लिए प्लेन के व्हील भी खुल गए थे लेकिन तभी तेज आंधी के चलते पायलेट फ्लाइट को लैंड नहीं कर पाए और रनवे से कुछ ही फीट की दूरी से पायलेट ने विमान को दिल्ली के लिए वापस मोड़ दिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे और दोपहर को आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Jollygrant Airport,