भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास चौबटिया में शुरू
अल्मोड़ा। भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-2018 का शुभारंभ अल्मोड़ा जिले के चौबटिया में आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत दोनों देशों के राष्ट्गान और झंडे फहरा कर की गई। भारतीय एवं अमेरिकी सैनिकों ने एक दूसरे के को शुभकामनाएं दी और इस दौरान दोनों देशों के दो वरिष्ठ सैन्यधिकारियों को रस्मी सैल्यूट दिये।
रविवार को शुरू हुए संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना की ओर से प्रथम इनफ़ैनट्री बटालियन, 23 इनफ़ैनट्री रेजिमेन्ट, 2 स्ट्ाइकर ब्रिगेड काॅम्बैट टीम, 7 इनफ़ैनट्री डिविजन ने प्रतिनिधित्व किया जबकि भारतीय सेना की ओर से कांगो ब्रिगेड, गरुड़ डिविजन, सूर्या कमान ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर गरूड़ डिविजन के जनरल आॅफीसर कमांडिंग ने अमेरिकी सैनिकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में भारत और अमेरिका की इस प्रकार की साझेदारी को प्रजातंत्र, स्वतंत्रता, समानता एवं न्याय को दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
दो सप्ताह तक चलने वाले सैन्य युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना तथा भारतीय सेना के सूर्या कमान की ओर से बराबर संख्या में सैन्य टुकड़ियाॅं हिस्सा ले रही हैं। इस युद्धाभ्यास के दौरान जवाबी एवं आतंकवाद विरोधी से निपटने की उनकी कार्यकुशलता तथा तकनीकी आदि पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान निगरानी, आतंकवादियों से निपटने के लिए विशेष हथियारों, विस्फोटक और आईईडी डिटेक्टर्स अथवा नवीनतम संचार उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा। दोनों देश संयुक्त रूप से किसी प्रकार के खतरों से निपटने के लिए एक सुविकसित कुशल ड्रिल को अमल में लाकर योजनाबद्ध तरीके से प्रशिक्षण लेंगे जिसे संयुक्त राष्ट् शांति मिशन के लिए आयोजित आॅपरेशनों में प्रयोग किया जा सके। दोनों देशों के सैन्य विशेषज्ञ पारस्परिक लाभ हेतु कई विषयों पर एक दूसरे के अनुभवों को साझा करने के लिए विचार-विमर्श भी करेंगे।