हेमकुण्ड मार्ग पर सिखों के धार्मिक निशान साहिब उतारे जाने के मामले की होगी जांच
देहरादून। जनपद चमोली में कुछ दिन पूर्व हेमकुण्ड साहिब यात्रा के वाहनों से सिखों के धार्मिक निशान साहिब को उतारे जाने की घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण का परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वधर्म समभाव की हमारी परम्परा है। प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं एवं आस्था को ठेस न पहुंचे, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मामले में गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड गुरूद्वारा सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह बेदी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उक्त घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत 18 जून, 2018 को हेमकुण्ड यात्रा के दौरान चमोली में एक पुलिस अधिकारी द्वारा वाहनों से सिखों के धार्मिक निशान साहिब को उतारा गया। जिससे उनकी धार्मिक आस्था का अपमान हुआ है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण का परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड गुरूद्वारा सेन्ट्रल कमेटी के तेजिन्द सिंह, हरमिन्दर सिंह लाडी, जसविंदर सिंह खरबंदा, परविन्दर सिंह, विरेन्दर सिंह, नरेन्दर सिंह ग्रोवर, दलजीत सिंह रंधावा व जसप्रीत सिंह ग्रोवर आदि उपस्थित थे।