महीने भर चलने वाला झंडा जी मेला 3 दिन में हो गया संपन्न

डीबीएल संवाददाता
देहरादून। होली के बाद देहरादून में आयोजित होने वाला धार्मिक आस्था का प्रतीक झंडा जी मेला कोरोना के चलते तीन दिन में ही संपन्न कर दिया गया। इस मेले के इतिहास में यह पहला मौका है जब मेले को तीन दिन में ही संपन्न करवाने का निर्णय लिया गया। रविवार को नगर परिक्रमा के बाद दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज, मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के बीच बैठक हुई। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मेला संपन्न करवाया गया। म
झंडा आरोहण और नगर परिक्रमा के बाद कोरोना वायरस के प्रति सर्तकता बरतते हुए मेला संपन्न करवाने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल तक प्रस्तावित मेले में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का झंडा साहिब पहुंचने का अनुमान था। जिससे हर रोज स्थिति को कंट्रोल करना मुश्किल काम था। दरबार साहिब के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि वर्ष 1676 के बाद पहली बार झंडा जी मेला तीन दिन में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई आवश्यक गतिविधियों को पूरा कर मेला संपन्न किए जाने की घोषणा की गई।