उत्तराखंड

जजरेड़ में भूस्खलन से 12 घंटे बंद रहा कालसी-चकराता मार्ग

विकासनगर/सहिया राजधानी देहरादून में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते विकासनगर के जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहलाने वाला कालसी-चकराता करीब 12 घंटे तक बंद रहा। इससे किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कालसी-चकराता राजमार्ग जजरेड़ पहाड़़ी के दरकने के कारण 12 घंटे तक बंद रहा, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान अपनी उपज को मंडी तक नहीं पहुंचा पाए। आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। किसानों का कहना है कि बेमौसमी बारिश से मक्के की फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

जौनसार बावर क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बीती रात करीब साढ़े नौ बजे जजरेड़ पहाड़ी में भूस्खलन होना शुरू हो गया। पहाड़ी का मलबा सड़क पर आने से कालसी-चकराता राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। मंडियों में उपज बेचकर आ रहे और उपज बेचने जा रहे किसानों के वाहन लंबे समय तक फंसे रहे। मार्ग बंद होने की सूचना पर रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।

Key Words : Uttrakhand, Vikasnagar, Kalsi-Chakrata Road, landslide, jijerad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button