कोरोना से जंग : असहाय ग्रामीणों की मददगार बनीं कोटद्वार की सुनीता देवी
डीबीएल संवाददाता
कोटद्वार। कोरोना महामारी को हराने की जंग में नारीशक्ति के प्रतीक कहे जाने वाले उत्तराखंड मंे महिलायें भी गरीब असहाय लोगों की हर संभव मदद के लिए पीछे नहीं हैं। कोटद्वार स्थित काशीरामपुरा गांव की पूर्व प्रधान सुनीता देवी वर्तमान हालातों में क्षेत्रवासियों को कोरोना के बचाव के लिए प्रशासन की सहयोगी के रूप में जुटी हुई हैं।
देवभूमि लाईव संवाददाता से बातचीत में सुनीता देवी ने बताया कि वह प्रशासन की मदद से क्षेत्र के 75 असहाय और गरीब लोगों को खानेपीने का सामान उपलब्ध करवा चुकी हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग और घर में ही रहने को लेकर भी सुनीता देवी लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। उनका कहना है कि हर संभव प्रयास है कि कोई भी ग्रामीण व क्षेत्रवासी भूखा न रहे। सेवाभाव के इस जरूरी समय में उनके पति शशिकांत भी उन्हें पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।