श्रीकृष्ण नागराजा देवरा यात्रा 5 से

रुद्रप्रयाग। श्रीकृष्ण नागराजा महाशक्ति की छह दिवसीय देवरा तीर्थ यात्रा पांच अप्रैल को देवप्रयाग संगम से प्रारम्भ होगी। तीर्थ यात्रा के माध्यम से टिहरी सेम नागराजा के साथ पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी के श्रद्धालुओं को साथ लेकर सनातनी लोक संस्कृति व विरासत का चैतन्य जागरण किया जायेगा। यात्रा के प्रेरणा स्रोत पूर्व काबीना मंत्री डॉ मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि इस प्रकार की अध्यात्म तीर्थ यात्रा से ही देवभूमि की समृद्धि व खुशहाली को विकसित किया जायेगा।
गांववासी ने बताया कि छह दिवसीय यह यात्रा पांच अप्रैल को देवप्रयाग संगम से प्रारम्भ होकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपद में होगी। यात्रा के संयोजक गजेन्द्र सिंह कनियाल एवं मीडिया प्रभारी तेजराम सेमवाल ने कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र की खुशहाली एवं सामाजिक आर्थिक उत्थान को गति मिलेगी। दस अप्रैल को यात्रा का समापन होगा।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Devra Yatra, Devprayag, Pauri