साहिया मंडी में आढ़त वसूली के खिलाफ काश्तकार मुखर

साहिया। मंडी में फसलों पर वसूली जाने वाली आढ़त के विरोध मंगलवार को सहिया क्षेत्र के काश्तकार मंडी परिसर में पहुंचे और आढ़तियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
किसानों ने आरोप लगाया है कि मंडी परिसर में उनसे छह फीसदी आढ़त वसूली जा रही है साथ ही दो किग्रा कट्टे का हाडा काटा जा रहा है, जिससे उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ है। काश्तकारों ने कहा कि साहिया स्थित मंडी जौनसार बावर की एकमात्रा सब्जी मंडी है, लेकिन यहां मौजूद आढ़तियों द्वारा काश्तकारों का शोषण किया जाता है। उनसे फसलों पर आढ़त वसूली जाती है। जिसका सीधा असर काश्तकारों की आर्थिकी पर पड़ता है। उन्होंने कहा विरोध के बावजूद साहिया स्थित मंडी में यह प्रथा समाप्त नहीं हो सकी है। मौके पर पंहुचे एसडीएम ब्रिजेश तिवारी को किसानों ने अपनी समस्या बताई और एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम ने मामले से शासन को अवगत कराये जाने का आश्वास दिया है।
प्रदर्शन करने वालों में राकेश तोमर, कलम सिंह चौहान, दौलत सिंह, केसर सिंह, गंभीर सिंह, किशन सिंह, गीता सिंह, अर्जन सिंह, सरदार सिंह, आदि काश्तकार शामिल थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Sahiya Mandi, Kshtakar, Arat Recovery