लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में 78,56,268 मतदाता करेंगे 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल में कल 11 अप्रैल को मतदान होगा। 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पांचों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबले की संभावना है। हालांकि, हरिद्वार व नैनीताल सीटों पर बसपा मुकाबले का तीसरा कोण बनने की कोशिश कर रही है।
निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 112380 सरकारी कर्मचारी, पुलिस, सुरक्षाबल और होमगाड्र्स तैनात किए गए हैं। प्रदेश के 11229 मतदान केंद्रों के लिए 1766 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हो चुकी हैं, जबकि शेष 9463 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना हुईं। प्रदेश की नेपाल से 10 जगह लगी अंतरराष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश व हिमाचल से 85 जगह लगी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल इन सीमाओं पर सघन जांच अभियान चला रहे हैं। दो हेलीकॉप्टर भी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखे गए हैं।
मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि चुनावों में प्रदेश की पांच सीटों पर कुल 78,56,268 मतदाता 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान कराने के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी मिलाकर कुल 67380 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पीठासीन व मतदान अधिकारी शामिल हैं। हर बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं को लाने के लिए रैंप, पेयजल व्यवस्था, बिजली, फर्नीचर, वेटिंग रूम व शौचालयों की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियों को फस्र्ट एड बॉक्स भी दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों व मतदान सामग्री को लाने-ले जाने के लिए 8015 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
656 बूथ संवेदनशील घोषित:
प्रदेश की सभी पांच सीटों को 237 जोन व 1371 सेक्टर में बांटा गया है। कुल 11229 बूथ में 697 बूथ अति संवेदनशील और 656 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। 1180 बूथों की वेबकॉस्टिंग की जाएगी और 519 में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।