Made a record for walkathon : नशा-मुक्त पंजाब अभियान के तहत छात्रों ने वॉकथॉन का रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली / देहरादून।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. एचके चोपड़ा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की पहल को सराहा
देश की राष्ट्रीय रिकॉर्ड कीपर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आईबीआर लंबे समय से असाधारण कारनामों व प्रतिभाओं को एक नई पहचान देती रही है। पंजाब में, कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर और हरमंदिर साहिब स्थित द कंजेनिटल एनोमली ट्रीटमेंट ट्रस्ट ने नशा-मुक्त पंजाब अभियान के तहत छात्रों के सबसे बड़े वॉकथॉन का रिकॉर्ड बनाया। सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने की इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की पहल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. एचके चोपड़ा ने सराहा है।
डॉ सुरेश कुमार, हरेश बरथ मोहन, और डॉल मेकिंग एंथुसियस्ट ऑफ चेन्नईय कानपुर नगर निगम, एलुरु नगर निगम, जमशेदपुर के आशुतोष पाणिग्रही, पुणे की टर्बोचार्ज्ड पत्रिका, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एचके चोपड़ा और भोपाल के डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने आईबीआर के सहयोग से अपनी विशिष्टता का प्रदर्शन किया और हाल ही में नए कीर्तिमान स्थापित किए। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शरीक होकर सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाली विभूतियों को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता जताई।
चेन्नई के हरेश बाराथ मोहन के नाम रहा तैरने का रिकॉर्ड :
एक ही दिन में किसी विश्वविद्यालय द्वारा अधिकतम बौद्धिक संपदा संरक्षण लागू करने का रिकॉर्ड चेन्नई, तमिलनाडु के भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च के प्रो वाइस चांसलर डॉ सुरेश कुमार ने बनाया। एक ऑटिस्टिक किशोर द्वारा पाक स्ट्रेट में बिना रुके तैरने का रिकॉर्ड चेन्नई के हरेश बाराथ मोहन ने बनाया। इसी तरह, 100 घंटे में 100 वक्ताओं द्वारा 100 विषयों पर सेमिनार का रिकॉर्ड टीएएससी इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर, भोपाल के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा के नाम रहा।