स्वास्थ्य

Max Hospital Dehradun successfully creates 100th robotic surgery : मैक्स अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई शतकीय रोबोटिक सर्जरी

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

रोबोटिक सर्जरी के तहत नवीन सर्जिकल प्रणाली के साथ ऑपरेशन किया जाता है। इस प्रक्रिया से मरीज को कम रक्त हानि, कम अस्पताल में रहना, आईसीयू में कम से कम समय रहना पड़ता है और स्वास्थ्य की शीघ्र रिकवरी होती है।

मंगलवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जीपी पैन्यूली ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के तहत नवीन सर्जिकल प्रणाली के साथ सर्जन केवल कुछ छोटे चीरों के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है। इस प्रक्रिया से मरीज को कम रक्त हानि, कम अस्पताल में रहना, आईसीयू में कम से कम समय रहना पड़ता है और स्वास्थ्य की शीघ्र रिकवरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि यूरोलॉजी, गायनोकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी के मरीजों की जनरल सर्जरी और जीआई के लिए रोबोटिक्स का उपयोग रोगी के अस्पताल में रहने की अवधि को कम करने में सहायक रहा है, जिससे अधिकांश मामलों में रोगियों के स्वस्थ्य में तेजी से रिकवरी भी हुई।

वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन और यूनिट हेड मैक्स देहरादून के डॉ. संदीप सिंह तंवर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से, मैक्स अस्पताल मंे मरीजों के उपचार के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और उच्चतम स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही हैं। रोबोटिक्स तकनीक इस दिशा में एक सर्वोत्तम पहल है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने 11 महीनों में 100वीं रोबोटिक सर्जरी सफलतापूर्वक कर उपलब्धि हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button