उत्तराखंड
हीलाहवाली या लोगों की मजबूरी !
उत्तराखंड के पहाड़ी मार्गों पर सवारी वाहनों में होने वाली ओवरलोडिंग अक्सर बड़े हादसों का कारण बन जाती है। इन मार्गों पर वाहनों की कमी के चलते लोग मजबूरी में बेहद डरावने हालातों में भी सफर करने को मजबूर होते हैं। वाहनों की छत से लेकर बोनट तक पर बैठे लोग जोखिम भरा सफर करते नजर आते हैं। ऐसे हालातों में होने वाले हादसों के बाद परिवहन विभाग सख्ती की बात तो करता है, लेकिन फिर हीलाहवाली या लोगों की मजबूरी एक बाद दूसरे हादसे की वजह बनती रहती है।
Key Words : Uttarakhand, Overloding, Negligence, Road Exident