उत्तराखंड

श्रीनगर के सुमाड़ी में निर्धारित स्थल पर ही बनेगा एनआईटी : सीएम

देहरादून। एनआईटी सुमाडी, श्रीनगर अपने पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अगले वर्ष से नए पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में संबंधित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के उपरांत दी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर श्रीनगर एनआईटी और नए केंद्रीय विद्यालयों के विषय में चर्चा की। मुलाकात के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में एनआईटी श्रीनगर पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। एनआईटी के प्रदेश से बाहर स्थानांतरित होने की कोई वजह नहीं है और राज्य सरकार एनआईटी संचालन और निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

सूबे के 26 अस्पतालों में शीघ्र खुलेंगे जनौषधि केंद्र :
मुख्यमंत्री रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार से भी भेंट की। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के 26 सरकारी अस्पतालों में शीघ्र जनौषधि केन्द्र खोले जायेंगे, जिसमें सस्ती दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी का शुभारंभ जनवरी में :
उत्तराखंड में अगले वर्ष जनवरी में मकर संक्रान्ति से सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी को प्रारम्भ करने पर भी सहमति बनी। सीपेट के तहत 0606 महीने के कौशल विकास कोर्स जल्द शुरू किये जायेंगे।

मुजफ्फरनगर, देहरादून सड़क मार्ग कार्य जल्द होगा शुरू :
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को ही नई दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुजफ्फरनगर, देहरादून सड़क मार्ग के सम्बन्ध में चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर, देहरादून सड़क मार्ग पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा। प्रदेश में जिन राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य आवंटित कर दिये गये है, उनके शीघ्र निर्माण के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जायेगी।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, NIT, Srinagar, Built, Sumadi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button