उल्लेखनीय कार्यों के लिए अफसरों को मिला सम्मान
देहरादून। दून स्थित नारी निकेतन में अपने परिवारों से बिछड़ी संवासिनियों को उनके परिवारों से मिलाने की मुहिम में उल्लेखनीय प्रयासों के लिये समाज कल्याण विभाग की सचिव, डॉ0 भूपिन्दर कौर औलख, अपर सचिव, मनोज चन्द्रन और जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट को राज्यपाल डॉ0 कृष्ण कांत पाल ने सम्मानित किया। इन अधिकारियों के प्रयासों से 01 वर्ष के भीतर 75 संवासिनियों को उनके परिवारों से मिलाने का कार्य किया है जिनमें से 36 संवासिनियाँ मानसिक रूप से विक्षिप्त थीं जो किसी भी तरह की जानकारी अपने परिवार और शहर के बारे में बताने में असमर्थ थीं लेकिन उनकी भी सकुशल घर वापसी इन अधिकारियों द्वारा करवायी गयी।
सम्मान पाने वाले अधिकारियों ने बालिका निकेतन की कई बालिकाओं को भी उनके घर वापसी में सराहनीय योगदान दिया है। अब तक परिवारों से मिलाई गयी संवासिनियों में से कुछ म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल की महिलाएं भी शामिल हैं। तीनों अधिकारियों को राजभवन में राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Governer, Officers, outstanding work,