उत्तराखंड

सेलाकुई में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन

सेलाकुई। श्री आद्यशक्ति विद्यापीठ एवं संस्कार जागृति केंद्र सेलाकुई के तत्वावधान में जय सिंह मैमोरियल कम्यूनिटि हाल निगम रोड सेलाकुई में एक दिवसीय अखिल भारतीय ज्योषित सम्मेलन एवं निशुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने की।

रविवार को सम्मेलन का शुभारंभ विधायक सहसपुर सहदेव पुंडीर ने किया। जबकि, समापन सत्र में विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान शामिल हुए। देश के विभिन्न प्रांतों से आए 150 ज्योतिषाचार्यों ने जन्म कुंडली, हस्त रेखा, प्रश्न कुंडली, वास्तु शास्त्रा, टैरोकार्ड, लाल किताब के माध्यम से लोगों को समस्याओं के निराकरण के उपाय बताएं। ज्योतिषाचार्यों ने काल सर्प योग, गृह योग, आपदाओं आदि विषयों पर शोध पत्रा प्रस्तुत किए। राष्ट्रहित के लिए जन स्वास्थ्य, विद्या, योग्यता, तकनीक जैसे विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया।

विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान भारत के पुरातन विज्ञानों में से एक है। जिसे आज नए शोध के आधार पर जन-जन तक पहुंचाना जरूरी हो गया है। विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि ज्योतिष पूर्ण विज्ञान है। जिसे प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने ज्योतिष को जन-जागृति की संज्ञा दी। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक डा. पंकज किशोर गौड़ ने अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र सेमवाल ने किया।

इस मौके पर आरएसएस के प्रांतीय कार्यवाह दिनेश सेमवाल, शिव सेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, डा. सुनील पैन्यूली, डा. पीपीएस राणा, आशीष सेमवाल, संतोष खंडूरी, जितेंद्र शर्मा, रजनीश योगी, अनिल गुप्ता, सुखदेव पफरस्वाण, विजयपाल बत्र्वाल आदि मौजूद रहे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, SelaQui, India Astrological Conference, Organized

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button