दून में मिस उत्तराखंड 2017 के लिए सब-टाइटल कान्टेस्ट का आयोजन
देहरादून। कमल ज्वैलर्स द्वारा प्रस्तुत व सिन्मिट कम्युनिकेशस के तत्वावधान में आयोजित मिस उत्तराखंड के तहत पवित्रा सलून में मिस ब्यूटीफुल आईज, मिस ब्यूटीफुल हेयर, मिस रेडिएंट स्किन काॅन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
बुधवार को पवित्रा सलून में मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता के लिए आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में बतौर जज मिस उत्तराखंड 2006 व प्रसिद्ध साउथ इंडियन एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी, पवित्रा सलून से सिद्धार्थ शर्मा व चारू राणा, मिस उत्तराखंड 2005 अवंतिका मोहन आदि उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सभी प्रकार के सब-टाइटल कांटेस्ट में मिस उत्तराखंड 2017 की सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आयोजक मंडल के दलीप सिंधी व राजीव मित्तल ने बताया कि ग्रैंड फिनाले तक मिस पर्सनैलिटी, मिस कन्जेनिएलिटी, मिस फोटोजेनिक, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस कैटवाॅक, मिस टैलेंटेट, मिस बाॅडी ब्यूटीफुल, मिस टेन, मिस डांसिंग क्वीन, मिस बाॅलीवुड व मिस मीडिया च्वाॅइस आदि राउंड संपन्न करवाए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में मिस उत्तराखंड, मिस उत्तराखंड फस्र्ट रनर अप, मिस उत्तराखंड सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Miss Uttarakhand