पंडित दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना – गंगोत्री व बद्रीनाथ धाम के लिए 31 तीर्थयात्री रवाना
रुद्रप्रयाग/डीबीएल संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत तीर्थ स्थलों को बढ़ावा देने के लिए यह यात्रा करवाई जा रही है। मंगलवार को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रा कॉम्पलैक्स से गंगोत्री व बदरीनाथ धाम यात्रा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा तीर्थ स्थलों को बढ़ावा देने के लिए जनपद के बुजुर्गो को बद्रीनाथ व गंगोत्री की यात्रा कराई जा रही है। बद्रीनाथ के लिये 26 व गंगोत्री के लिये 31 बुजुर्गों तीर्थ यात्रा पर गये हैं, जिनका रहना खाना गढ़वाल मंडल विकास निगम में होगा। दोनों बसों के साथ एक-एक गाइड भी हैं। बद्रीनाथ के यात्री 23 अक्टूबर व गंगोत्री के यात्री 24 अक्टूबर को वापस लौटेंगे। तीर्थ यात्रा करने वाले बुजुर्ग चिरबटिया, बुढना, नगरासू, मदोला, कुरझण सहित अन्य गांव के निवासी हैं। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, प्रबंधक जीएमवीएन युद्धवीर सिंह पुंडीर, टीम लीडर रिलायंस प्रकाश सिंह, चालक-परिचालक सहित समस्त बुजुर्ग उपस्थित थे।