अपना दून
विकासनगर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया

डीबीएल संवादसूत्र / विकासनगर
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर विकासनगर क्षेत्र में कोतवाली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
विकासनगर कोतवाली से मिली सूचना के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर की अगुवाई में बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च कर क्षेत्र का जायजा लिया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने और जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराना रहा।