डीबीएल संवादसूत्र
देहरादून। देहरादून जिले में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल पर नशे के खिलाफ चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन सत्य’’ सफलता का पर्याय बनता जा रहा है। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को आपरेशन सत्य के तहत विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर चैकी प्रभारी कुंदन राम के नेतृत्व में अम्बाड़ी घराट के निकट चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सुरेश जिन्दवाण निवासी ग्राम मोरी के पास से सौ ग्राम अवैध चरस बरामद की। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से चरस बेचने के लिए लाया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल सोनू कुमार, कैलाश, मुकेश आदि शामिल रहे।