उत्तराखंड

प्रीतम ने संभाला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, शहीदों को किया नमन

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया, जिसके बाद उन्होंने शहीद स्थल जाकर राज्य निर्माण आंदोलन शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य के निर्माण में जिन लोगां ने अपनी शहादत दी उनके योगदान को उत्तराखण्ड की जनता कभी नही भुला सकती है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम सब मिलकर शहीदों के सपनों अनुरूप इस राज्य का निर्माण करें और जो सपने शहीदों और आंदोलनकारियों ने संजोये थे उसके अनुरूप कार्य करते हुए हमें राज्य को विकास की बुलंदी पर ले जाना है।

इस अवसर पर मुख्य प्रचार समन्वयक एवं राज्य आन्दोलनकारी धीरेन्द्र प्रताप, राजेन्द्र शाह, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, गिरीश पुनेड़ा, अजय सिंह, जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला आदि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, State Congress Chief, Honors Martyrs

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button