रुद्रप्रयाग की प्रियंका आयुष प्री मेडिकल परीक्षा परिणाम के टाॅप 10 में शामिल
रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीएमटी) में रुद्रप्रयाग जनपद की प्रियंका पोस्ती ने टाॅप 10 में स्थान पाया है। उन्होंने 143 अंक हासिल कर टाॅप 10 में पांचवा स्थान हासिल किया है। पोस्ती को मिली सफलता पर तीर्थ पुरोहित समाज एवं स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर की है।
प्रदेश में बीएएमएस, बीएचएमएस दाखिलों के लिए आयोजित हुई उत्तराखण्ड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीएमटी) में 474 युवाओं ने क्वालीफाई किया है। परीक्षा में प्रदेश भर में 2,987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें टाॅप 10 की लिस्ट में रुद्रप्रयाग जनपद के लमगौंडी-गुप्तकाशी निवासी प्रियंका पोस्ती पुत्री सूर्य प्रकाश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। प्रियंका की सफलता से जहां तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर की है, वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने छात्रा प्रियंका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
हर्ष जताने वालों में केदारनाथ विधायक मनोज रावत, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष अशोक खत्री, ताजबर खत्री, नगर पंचायत केदारनाथ के अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, उमेश पोस्ती, कुबेरनाथ पोस्ती, श्रीकृष्ण बगवाड़ी, अमित अवस्थी, राहुल सेमवाल, विपिन सेमवाल, अंकुर शुक्ला, पंकज शुक्ला सहित कई लोग शामिल रहे।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, AYUSH Pre Medical Examination, Priyanka, salected