संस्कृति एवं संभ्यता
पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ 3 मार्च से – प्रशासन ने पूरी कीं तैयारियां
चम्पावत । धार्मिक आस्था का प्रतीक विख्यात पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ 3 मार्च से होगा। मंदिर समिति और मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठूलीगाढ़, भैरव व काली मंदिर में अस्थाई थानों के बनाने के साथ थानेदारों की तैनाती कर उनके कार्यक्षेत्र भी बांट दिए गए हैं। प्रत्येक दुकानदारों को दो-दो सीसीटीवी लगाने के लिए इंस्टॉलमेंट की व्यवस्था भी करा दी गई है। इसके अलावा ठूलीगाढ़ से लेकर मंदिर तक मंदिर समिति व पुलिस ने संयुक्त रूप से कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।