अंतिम व्यक्ति तक जिपं का विकास पहुंचना रहेगी प्राथमिकता- दीपक
उत्तरकाशी /डीबीएल संवाददाता | जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि जिले के हर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जिला पंचायत का कार्यकाल गत पांच सालों में मुश्किलों भरा रहा है। कहा कि बदले की भावना से राजनीति करना उनका उद्देश्य नहीं है। पंचायती राज विभाग के शासनादेश के अनुपालन में रविवार को रामलीला मैदान लदाड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष कविता परमार व जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह, मीनू रावत,सरोज रावत, अरुण रावत, अनीता रावत, ,पूनम थपलियाल, दलवीर चंद, सुंदर लाल, पवन पंवार,आनंद राणा, कुसुमबाला, प्रदीप कैंतुरा, लक्ष्मी देवी,अरविंद लाल, मनीष राणा,शशि कुमाईं, प्रदीप भट्ट, मधु भटवाण, जयमाला रौतेला, मनोज मिनान, चंदन पंवार, सरिता, रविन्द्री देवी को उनके पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। समारोह में डीएम डा. आशीष चैहान ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। जिसे ध्यान में रखते हुये नव निर्वाचित सभी सदस्यों को मिलकर कार्य योजना बनाने की जरूरत है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने कहा कि वह बदले की भावना से कोई काम नहीं करेंगे। समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर जिले के विकास को गति प्रदान की जायेगी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद विधायक गोपाल सिंह रावत,यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत,ने भी अपने विचार व्यक्त किए और जिले के विकास के लिए सहयोग देने की बात कही। इस मौके विधायक पुरोला राजकुमार,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजचाण पूर्व विधायक राजेश जुवांठा, प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश रमोला, महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रभावती गौड़, विष्णुपाल सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।