पर्यटन

ट्रैवल एक्सपी की ‘‘उत्तराखण्ड ट्रैवल डायरी’’ पर आधारित फिल्म का विमोचन

डीबीएल ब्यूरो / देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएचडी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और ट्रैवल एक्सपी द्वारा संयुक्त रूप से प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रैसवार्ता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल व विशिष्ट अतिथि अनुकृति गुसांई मिस एशिया वर्ल्ड ने किया। इस अवसर पर बेहद असरदार ट्रैवल एक्सपी की ‘‘उत्तराखण्ड ट्रैवल डायरी’’ पर आधारित फिल्म का विमोचन भी किया गया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अधिकारियों ने राज्य के पर्यटन को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के मकसद से इस पहल की सराहना की।

शुक्रवार को दून के एक होटल में पीएचडी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और ट्रैवल एक्सपी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि पर्यटन को विश्व मानचित्र में लाने के लिए राज्य सरकार व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एक्सपी की ‘‘उत्तराखण्ड ट्रैवल डायरी’’ पर आधारित फिल्म इस दिशा में कारगर कदम साबित होगी। इस पहल से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विशिष्ट अतिथि अनुकृति गुसांई मिस एशिया वर्ल्ड ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं जिन्हें ग्लोबल प्लेटफाॅर्म पर पेश कर सकते हैं।

क्षेत्रीय निदेशक अनिल तनेजा ने बताया कि, उत्तराखंड ट्रैवल डायरी ट्रैवल एक्सपो द्वारा प्रदान किया गया एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसकी 50 से अधिक देशों में पहुंच है, उत्तराखंड के हिमालयी राज्य के मुकुट महिमा के अनदेखे खजाने को दिखाने के लिए जो निश्चित रूप से पूरे विश्व से गुणवत्ता वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

ट्रैवल एक्सपी चैनल के सीईओ तनय चैथानी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘उत्तराखण्ड ट्रैवल डायरी’’ विषय पर आधारित यह फिल्म बनायी गयी हैं। जिसमें राज्य की रमणीक व अनदेखे स्थलों को दर्शाया गया है। यह फिल्म हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल व बंगाली भाषा में बनायी गयी है।

ट्रैवल एक्सपी के निदेशक रोहन ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह फिल्म बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के 15 डेस्टिनेशन को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है। जो 16 भाषाओं में 50 से ज्यादा देशों में शुक्रवार 5 मार्च से सांय 7ः30 बजे प्रसारित किया जायेगा। रोहन ने बताया कि इस फिल्म के 10 एपिसोड तैयार किये गये हैं। जिसमें उनके साथ हिलर नाम का एक डाॅग भी है जो उत्तराखण्ड राज्य की रमणीक स्थलों का भ्रमण करता हुआ दिखाई देगा।

प्रैसवार्ता का संचालन अध्यक्ष उत्तराखंड पीएचडीसीसीआई वीरेंद्र कालरा तथा राज्य अध्याय पीएचडीसीसीआई के उत्तराखंड पर्यटन समिति के अध्यक्ष हेमंत कोचर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button