उत्तराखंड में जल आपदा के दौरान स्पीड रेस्क्यू मोटर बोट से पहुंचेंगे मददगार
डीबीएल ब्यूरो/ देहरादून
उत्तराखंड में आपदा के बचाव और राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) स्पीड रेस्क्यू मोटर बोट का इस्तेमाल करेगी। सूबे में अग्निशमन एवं आपात सेवा सम्बन्धी उपकरणों को भी अपटेड किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अतिवृष्टि, बादल फटना एवं बाढ़ आदि की घटनाओं में एसडीआरएफ द्वारा किये जाने वाले वाले राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 01 स्पीड रेस्क्यू मोटर बोट एवं 02 रेस्क्यू मोटर बोट क्रय की जा रही है। इनका का प्रयोग टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटकों एवं स्थानीय जनता की सुरक्षा, जलीय आपदाओं में, समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न स्नान पर्वों, कांवड मेला एवं कुम्भ मेले में किया जा सकेगा।
फायर सर्विस में फायर रिस्पांस टाइम सुधारने के लिए अग्निशमन एवं आपात सेवा सम्बन्धी उपकरण मिनी हाई प्रेशर पम्प, प्रोक्सीमिटी सूट, बैक पैक सेट विद वाटर मिस्ट आदि अत्याधुनिक उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं।