दून की सॉकेत कॉलोनी में व्यापारी के घर लाखों की डकैती
देहरादून। दून में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक कपड़ा व्यवसायी के पॉस इलाके में स्थित मकान में घुसे बदमाशों ने हथियार दिखाकर जमकर लूटपाट की। परिजनों के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस बदमाशों के सुराग छानने में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड स्थित सॉकेत कॉलोनी में कपड़ा व्यवसायी सुमित टंडन के मकान में कुछ बदमाश तड़के करीब तीन बजे खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में दाखिल हुए। जहां उन्होंने कमरे में पत्नी के साथ सो रहे सुमित को बंधक बनाते हुए उनकी मां वंदना टंडन को भी रस्सी से बांध दिया। बदमाश जब महिलाओं के हाथ के कंगन छीनने लगे तो उन्होंने शोर मचा दिया। चीख पुकार सुन दूसरे कमरे में सो रहे सुमित के भाई आशु व उनकी पत्नी की नींद खुल गई। दोनों जब मदद के लिए बाहर आने लगे तो बदमाशों ने उनके कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच बदमाशों ने अलमारी से लाखों की जेवर और नकदी समेट कर ले गए। घटना की सूचना पर करीब एक घंटे के अंतराल के बाद पहुंची पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Robbery, Merchants, Saket