बड़कोट में श्रद्धालुओं का परंपरागत तरीके से किया स्वागत
बड़कोट। चार धाम यात्रा के लिए यमुनाघाटी के बड़कोट पहुंचे तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे का नगर पालिका बड़कोट की ओर से पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
गुरूवार को नगर पालिका परिषद बड़कोट की ओर से मुम्बई से यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को रिंगाल से बनी टोकरी और घिल्टे (कूड़ेदान) भी भेंट किए गए।
पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने बताया कि हर वर्ष पालिका की ओर से अतिथि देवो भवः परंपरा के अनुरूप यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़कोट यमुनोत्री धाम की यात्रा का पहला पड़ाव है। जहां श्रद्धालुओं को प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर मिलता है। पालिका अध्यक्ष रावत ने यह भी कहा है कि हर साल की तरह पालिका की ओर से इस बार भी श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संदेश दिया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Pilgrims, Traditional welcome, Badkot