पीआरएसआई अध्यक्ष डॉ.अजीत पाठक ने सीएम से की मुलाकात – जनसंचार की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) अध्यक्ष डॉ.अजीत पाठक ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंचार की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियो का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि पीआर प्रोफेशनल को सुचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के न्यूज लेटर का विमोचन भी किया।
पीआरएसआई अध्यक्ष डॉ.पाठक ने बताया कि यह संस्था 50 साल पुरानी है, जिसमे राज्य, केंद्र सरकार के साथ ही अन्य संस्थानों के पीआर प्रोफेशनल जुड़े हुए है। इस वर्ष ऑल इंडिया पीआर कांफ्रेंस का आयोजन ऊत्तराखंड में किया जायेगा, जिसमे देशभर के लगभग 400 पीआर प्रोफेशनल शामिल होंगे। इस अवसर पर देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल ने देहरादून चेप्टर की ओर से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ.राजेंद्र डोभाल, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय, सचिव पीआरएसआई देहरादून अनिल सती, कोषध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट, सयुंक्त सचिव अमित पोखरियाल, सदस्य डीपी उनियाल, मनोज गोविल, विकास आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, CM, PRSI, Mass Communication