टीएचडीसी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में 1 से 15 जुलाई, 2017 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्रीधरपात्रा, एचएल अरोडा़, कार्यपालक निदेशक (ओएंडएम), राजीव विश्नोई, कार्यपालक निदेशक (डिजाइन), एचएल भारज, महाप्रबन्धक (सेवायें) एसआर मिश्रा, महाप्रबन्धक (एसएंडई), एके माथुर, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक), वीके बडोनी, महाप्रबन्धक (नियोजन) सहित कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से टीएचडीसीआईएल में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDCL, Sanitation