डीबीएल संवादसूत्र
देहरादून। विकासनगर थाना पुलिस ने 3 दिन से घर से लापता नाबालिग बालिका को खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। क्षेत्र में पुलिस की तत्पर कार्यशैली की प्रशंसा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैकी डाकपत्थर में नाबालिग बालिका की माता द्वारा सूचना दी कि उनकी पुत्री तीन दिन पहेले घर से बिना बताये नाराज होकर कही चली गई, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया किंतु कोई जानकारी नही मिल पा रही है। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदन राम के नेतृत्व में टीम गठित की। गुमशुदा बालिका के मोबाइल लोकेशन के अधार पर पुलिस टीम ने उसे चकराता में खोज निकाला। बालिका के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा में पुलिस की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। पुलिस टीम में हेड काॅस्टेबल सर्वेश कुमार, काॅस्टेबल कुलवीर, जितेन्द्र, ज्योति आदि शामिल रहे।