जर्जर भवन आपदा को दे रहा न्यौता
पौड़ी। आपदा से निपटने के लिए प्रदेश भर में मॉक ड्रिल चला और प्रशासन स्तर पर भी आपदा को लेकर समय-समय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित होते रहते हैं। वनाग्नि, सड़क दुर्घटना व साइबर क्राइम को लेकर पुलिस महकमें ने राजस्व क्षेत्र तहसील पौड़ी के निसणी गांव में ग्रामीणों को जागृत करने के उद्देश्य से जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। एसएसपी पौड़ी मुख्तार मोहसिन के मार्गदर्शन में गांव के लोगों को आपदा के साथ ही दुर्घटनाओं व तमाम तरह के अपराधों की जानकारी दी गई उनसे निपटने और कानूनी सलाह भी ग्रामीणों को दी गई। शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि आम नागरिक आपदा और अपराध को लेकर सजग बने। दस्तूर भी है कि सरकारी महकमा आपदा अथवा दुर्घटना घटने के बाद सजग होता है। पौड़ी मुख्यालय के व्यस्ततम बाजार है अपर बाजार जहां पुलिस कोतवाली के ठीक सामने प्रवासी उत्तराखण्डी कुंवरसिंह भण्डारी का मकान जमींदोज होने को है। उस जर्जर मकान में नेपाली मजदूरों के अलावा कुछ व्यवसायी निवास कर रहे हैं। अपर बाजार की तरफ दुकानें भी संचालित हो रही हैं। इसी तरह अन्य मकान भी हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका सभी मूक दर्शक बने इन जर्जर भवनों को देखते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
key words : Pauri, Village Nisani,
Awarness