उत्तराखंड

शहीद मेजर दुर्गामल्ल 74वां बलिदान दिवस: देश को जीवित रखने के लिए शहीदों रखना होगा याद: सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला के एक स्थानीय वेडिग प्वाइंट में शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 74वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यदि देश को जीवित तथा मजबूत रखना है तो हमें अपने वीरों को याद रखना होगा। उन्होंने कहा कि डोईवाला-खता रोड को शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से जाना जाएगा। डोईवाला डिग्री काॅलेज में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करी कि देहरादून से ऋषिकेश के लिए जाने वाली तथा हरिद्वार से देहरादून को आने वाली सभी रोडवेज बसें एम्स ऋषिकेश से होते हुए जाएंगी। साथ ही एम्स ऋषिकेश में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने यह भी घोषणा की कि हाल ही में ऋषिकेश में हुई घटना में मृतक बालिकाओं के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

शहीद मेजर दुर्गामल्ल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शहीद किसी जाति विशेष या समुदाय विशेष के नहीं होते बल्कि उनका बलिदान और त्याग सम्पूर्ण समाज या देश के लिए होता है। यह मात्र गोरखा समुदाय का ही कार्यक्रम नही है बल्कि यह हर देशभक्त का कार्यक्रम है। हमारे शहीद देश के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देते है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे राज्य से अनेक ऐसे वीर है जिन्हें परमवीर चक्र, शौर्य चक्र जैसे तमाम सर्वोच्च पुरस्कार मिल चुके है। हम उन तमाम ज्ञात-अज्ञात वीरों को नमन करते है। उन्होंने कहा कि जिस देश में वीरो की पूजा बन्द हो जाती है वह देश समाप्त हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे वीर केशरी चन्द का मेला नागथात में भव्यता के साथ लगता है उसी प्रकार शहीद दुर्गामल्ल से सम्बन्धित उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाये जाने चाहिए। इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया जाय। हमें ध्यान रखना होगा कि यह मात्र एक सरकारी कार्यक्रम बन कर न रह जाय।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राज्य भर के सभी डिग्री काॅलेज छात्र-छात्राओं से अपील की है कि प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्र्तगत डिग्री काॅलेज के छात्रों को 2 लाख तक की बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन पत्र भरे तथा योजना का लाभ उठाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हाल ही में कारगिल में शहीद हुए बंजारावाला निवासी लांस नायक जीत बहादुर थापा की पत्नी रानी थापा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गोरखा समाज द्वारा संसद भवन में शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिसर डोईवाला में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल तथा शहीद मेजर दुर्गामल्ल के भतीजे राजेन्द्र मल्ल तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Doiwala, Shaheed Major Durgamall, 74th Day of sacrifice, CM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button