सिद्धपुरम् में सीआईएसएफ अफसर के घर डकैती
देहरादून। राजधानी दून से सटे हर्रावाला में बेखौफ बदमाशों ने सीआईएसएफ में अस्सिटेंट कमांडेंट के घर डकैती डालकर पुलिस को एक बार फिर नाकारा साबित कर दिया है। सोमवार देर रात बदमाश घर में मौजूद बच्चों को बंदी बनाकर घर का कीमती सामान लूट ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला के सिद्धपुरम हर्रावाला में सुनील कुमार ढौंडियाल सीआईएसफ में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हंै। सोमवार सुबह सुनील कुमार की पत्नी तरुणा अपने रिश्तेदार के घर चली गयी थीं। घर पर दोनों बच्चे अकेले थे। रात को करीब 2.30 बजे 5-6 बदमाश उनके घर में घुस गए और बच्चों को बंदी बनाकर घर का कीमती सामान जिसमें लैपटाप, मोबाइल, कैश, ज्वैलरी आदि लेकर गायब हो गए।
सूचना मिलने पर पुष्पक ज्योति पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने डकैती की घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाने के निर्देश दिये हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Harrawala, Siddhpuram, Robbery