उत्तराखंड

राज्य आंदोलकारियों के सपने करने होंगे साकार: चौहान

देहरादून। कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने खटीमा एवम मसूरी में शहीद हुये उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को 18वीं बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड का निर्माण होना चाहिए, जो यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड निर्माण के लिए यहाँ के लोगों ने काफी संघर्ष किया, यातनाएं सही, अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। उनके संघर्षाें के बाद ही उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति हुई, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि निर्माण के बाद राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण आज प्रदेश मार्ग से भटक गया है, जिससे राज्य का विकास प्रवाहित हुआ है। उन्होंने अपील करी कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास, योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हमे शहीदों के सपनों के अनुकूल प्रदेश का निर्माण करना होगा। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun,  Mahanagar Congress, Mussoorie Golikand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button