सेलाकुई के ब्यॉज हॉस्टल में छात्र ने किया हवाई फायर – पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस व 2 मैगजीन के साथ गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को मंगलवार सुबह एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन के साथ हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनकर मिश्रा पुत्र सच्चिदानंद मिश्रा निवासी नगरनाथजी पुरम गोंडा हाल निवासी सेलाकुई स्थित एक निजी हॉस्टल के संचालक ने सेलाकुई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि 26 अगस्त की रात को उनके होस्टल में रहने वाले एक छात्र ने शराब के नशे में अपने साथी छात्रों के साथ मारपीट की और पिस्टल से हवा में फायर करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एक निजी हॉस्टल में जाकर पुछताछ करने पर घटना को सही पाया।
पुलिस टीम ने आरोपी छात्र प्रकाश के कमरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि वह यह गैर लाइसेंसी पिस्टल 20 दिन पहले हॉस्टल के छात्रों पर धौंस जमाने और शौकिया तौर पर बिहार से लाया था। पुलिस ने आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र के पिता बिहार में वकील हैं।