उत्तराखंड
स्वाड़ी गांव में किसान की आत्महत्या दुःखद : प्रीतम सिंह
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड चम्बा के स्वाड़ी गांव में किसान द्वारा आत्महत्या के मामले में दुःख जताया है। उन्होंने हादसे के लिए बैंकों के कर्ज के दबाव को जिम्मेदार बताते हुए इस घटना को देवभूमि उत्तराखण्ड पर कलंक बताया है।
शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसान की आत्महत्या पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए ऐसी घटनाओं को उत्तराखण्ड राज्य को शर्मशार करने वाली बताया है। प्रीतम सिंह ने सरकार से घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Tehri, Suwadi village, Suicides, Preetam Sing