उत्तरकाशी में नुक्कड़ नाटक से ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया
डीबीएल संवाददाता/ कुलदीप शाह/ उत्तरकाशी।
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद उत्तरकाशी में पुलिस की यातायात जनजागरुकता मुहिम लगातार जारी है। जिले के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में पुलिस कर्मियों व रेडक्रास के कार्यकर्ताओं ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय संवेदना समूह के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के पालन की गंभीरता को दर्शाया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता को लेकर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व रेड़क्रास की टीम की ओर से वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सहयोग के लिए रेड़क्रास, सवेदना समूह व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का आभार जताया।
इस मौके पर एआरटीओ उत्तरकाशी केके बिजल्वाण, निरीक्षक यातायात शंकर सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी विनोद थपलियाल, अध्यक्ष रेड़क्रास अजय पुरी सहित पुलिस और आरटीओ उत्तरकाशी के अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।