उत्तराखंड
टीएचडीसी स्थापना दिवस पर कर्तव्यों के पालन का लिया संकल्प
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) का 30वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम के साथ कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी परियोजना व यूनिट कार्यालयों में मनाया गया। संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
बुधवार को टीएचडीसीआईएल के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के ऋषिकेश स्थित गंगा भवन प्रांगण में कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत आज 1513 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रही है। इसमें 1400 मेगावाट जल विद्युत शक्ति तथा 113 मेगावाट पवन ऊर्जा का उत्पान किया जा रहा है। उन्होंने टीएचडीसी परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ कॉरपोरेशन का कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने का सभी से आह्वान किया।
टीएचडीसी के रसमंजरी सभागृह, ऋषिकेश में प्रिंस डांस ग्रुफ की प्रस्तुति फ्लैग डांस, दुर्गा एक्ट व गणेश एक्ट, बधाणी सांस्कृतिक समिति द्वारा वीर नृत्य, पाण्डव नृत्य व रणभूत नृत्य तथा कनक कला केन्द्र द्वारा क्लासिकल डांस के साथ मेघदूतम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। टीएचडीसी की उपलब्धियों से संबंधित एक वीडियो को प्रदर्शित करने के साथ टीएचडीसी अवार्ड एवं रिवार्ड स्कीम के तहत विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) एसके विश्वास, निदेशक (वित्त) श्रीधर पात्रा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन/कॉरपोरेट संचार) विजय गोयल, टीएचडीसी के भूतपूर्व वरिष्ठ अफसरों के साथ वर्तमान वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण और आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, THDC, Establishment Day, Celibration