उत्तराखंड

टीएचडीसीआईएल के 30वें स्थापना दिवस का आयोजन 12 को

ऋषिकेश। टीएचडीसीआईएल का 30वां स्थापना दिवस आगामी 12 जुलाई, को आयोजित किया जाएगा। 1988 में 12 जुलाई के दिन कॉरपोरेशन की स्थापना केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में हुई थी। इस मौके पर कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश सहित सभी परियोजनाओं तथा यूनिट कार्यालयों में पूरी धूमधाम के साथ स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा।
टीएचडीसीआईएल के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान का गौरव भी हासिल है।

Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDC, Raising Day, Celibration

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button