होली पर हुआ हादसा तो तत्काल पहुंचेगी 108

देहरादून। जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने होली के दौरान आपातकालीन मामलों में तत्काल सेवायें प्रदान करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। होली के मौके पर यदि दुर्भाग्यवश कोई हादसा होता है तो बिना देर किए 108 सेवा हाजिर होगी।
जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा के राज्य प्रभारी मनीश टिंकू ने राज्यवासियों को खुशहाल एवं सुरक्षित होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि होली के दौरान आपातकालीन मामलों में तत्काल सेवायें प्रदान करने को उनकी टीम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में अतिरिक्त एम्बुलेन्स वाहनों को तैनात करने के साथ ही वर्तमान एम्बुलेंस वाहनों के तैनाती स्थलों में भी आंशिक रुप से परिवर्तन किया है ताकि आवश्यकता के समय एम्बुलेंस को घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना किया जा सके।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Holi, 108 Emergency Service