उत्तराखंड
खाई में लटकी आईटीबीपी की बस, 41 जवान थे सवार
डीबीएल संवाददाता
देहरादून। मसूरी से कैंपटी फॉल जा रही आईटीबीपी की बस का बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आईटीबीपी बस की ब्रेक फेल होने के बाद बस सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट से टकराने के बाद बीच में ही रुक गई। घटना के वक्त बस में आईटीबीपी के 41 जवान सवार थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार बस कैंपटी फॉल की तरफ जा रही थी। छतरी बैंड के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस अनियंत्रित होकर एक रेस्टोरेंट से टकरा गई।
हादसे के बाद बस का आधा हिस्सा पहाड़ी से लटक गया और पीछे के हिस्सा सड़क पर रह गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।