दून में झंडे के मेले का आयोजन 6 मार्च से
देहरादून। देहरादून में लगने वाले ऐतिहासिक श्री झंडा मेले की तिथि छह मार्च तय की गई है। तिथि तय होने के साथ ही श्री दरबार साहिब मेला प्रबंध समिति भी मेले की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए मेले में मिलने वाले पारंपरिक सादे मारकीन के गिलाफ भी तैयार किए जा रहे हैं। संगत भी मेले को लेकर खासा उत्साहित है।
दरबार साहिब के व्यवस्थापक कैलाश चंद्र जुयाल ने बताया है कि मेला प्रबंध समिति की बैठक में मेले की तिथि 6 मार्च तय की गई है। उन्होंने कहा कि यह मेला देहरादून ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लोकप्रिय मेलों में से एक है। इस मेले में देश-विदेश में रह रहे सिख समाज के लोग भी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब में मेले की तैयारियों के लिए संगत जुटनी शुरू भी हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि मेले का पारंपरिक प्रसाद सादे मारकीन खासा प्रसिद्ध है। इसमें तीन गिलाफ की परतें चढ़ाई जाती हैं। इनमें भीतरी परत में 41 मारकीन के सादे गिलाफ चढ़ाए जाते हैं। जबकि दूसरी परत में 21 भानील के गिलाफ और पहली परत में एक दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाता है। बताया कि श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार, गिलाफ पर प्रसाद बांधकर वितरित किया जाता है। संगत एवं श्रद्धालु प्रसाद को श्रद्धाभाव के साथ ग्रहण करते हैं।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Jhandha Mela, 6th March, organized