शहीद दीपक पूरे सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन
देहरादून। उत्तराखंड के सपूत और भारतीय सेना के शहीद जवान दीपक नैनवाल का आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ देहरादून में अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शहीद दीपक नैनवाल के हर्रावाला में सिद्धपुरम स्थित आवास पर गये, उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर स्व.नैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मूल रूप से चमोली निवासी भारतीय सेना के जवान नायक दीपक नैनवाल कश्मीर के कुलगाम जिले में 10 अप्रैल 2018 की रात सेना की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुये थे। पुणे के सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद दीपक नैनवाल के परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक रितु खण्डूड़ी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी शहीद दीपक नैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।