नन्हे मुन्नों ने जाना ‘पुलिस’ का सही मतलब
देहरादून। अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चों को गलती करने पर पुलिस का भय दिखाकर डराया जाता है जिसके चलते बाल मन में पुलिस की छवि एक डराने और धमकाने वाले इंसान की बन जाती है, लेकिन बच्चों को पुलिस की सकारात्मक छवि की जानकारी दिया जाना भी अहम है। इस उद्देश्य को लेकर दून में नन्हे स्कूली बच्चों के लिए पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत थाना क्लेमेनटाउन में ईडी फाई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने थाने का भ्रमण किया और पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली एवं डेली वर्किंग के बारे में बताया गया। बच्चों को यातायात के नियमों तथा थाने के अभिलेखों के बारे में बताया गया एवं पुलिस कैसे कार्य करती है इस संबंध में बच्चों को थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन ने बच्चों को विस्तार से बताया। बच्चों ने पुलिस की पाठशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में बड़े होकर पुलिस के रूप में जनता की सेवा करने की इच्छा जताई।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Clementtown Police, school Childrens