पुरोला जिला बनाओ – रवांई घाटी संघर्ष समिति की तीन सूत्रीय मांगों का विधायक राजकुमार ने किया समर्थन
शांति टम्टा
पुरोला। पुरोला को जिला बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर रवांई घाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने पुरोला की तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। क्षेत्र के विधायक राजकुमार ने भी धरना स्थल पहुंच कर समिति की मांगों का समर्थन जताया है।
पुरोला अलग जिला बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने और फसल नुकसान का मुआवजा देने सहित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन व डॉक्टरों की तैनाती को लेकर रंवाई जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का धरना बीते 8 दिनों से जारी है। बुधवार को पुरोला विधायक राजकुमार ने भी धरने पर बैठकर समिति की मांगों का समर्थन किया।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश डबराल का कहना है कि लंबे समय से प्रदेश की सरकार उनकी तीन सूत्रीय मांगों को अनसुना कर रही है, जिसके लिए अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति की मांगे पूरी होने के बाद खत्म किया जाएगा।
बुधवार को धरने पर बैठने वालों में अमीन सिंह नेगी, धरम लाल दौरियाल, दिनेश उनियाल, गजेंद्र चौहान आदि शामिल थे।