बाघ ने दो लोगों को मार डाला
रामनगर। बैलपड़ाव क्षेत्र के जंगल से लकड़ी लेने गई एक महिला और एक अन्य ग्रामीण की बाघ के हमले से मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और वन विभाग की टीम पर भी आदमखोर हो चुके बाघ ने हमला किया, लेकिन किसी तरह वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज में कादिराबाद गांव निवासी भगवती (33) कुछ अन्य महिलाओं के साथ निकट के जंगल से लकड़ी लेने के लिए गई थीं। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और महिला को खींचकर झाड़ियों में ले गया। साथ की महिलाओं ने मामले की सूचना जब ग्रामीणों को दी तो कई ग्रामीण वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच गुलदार ने उन पर भी हमला बोल दिया और ग्रामीण लखपत को अपना निवाला बना डाला।
रेंज की डीएफओ कहकशा नसीम ने घटना के बारे में बताया है कि बाघ पहले से ही घायल था जिस कारण वह हमलावर हो गया है। बाघ को पकड़ने के लिए नैनीताल से रेस्क्यू टीम बुलाई गयी है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल के घटनास्थल वाले क्षेत्र के आसपास न जाने की अपील की है।
Key Words : Uttarakhand, Ramnagar, Balpdhav, Tiger Attack, villagers, Forest