उत्तराखंड

कल हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी दिवंगत पीएम की अस्थियां

देहरादून। रविवार 19 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे हर की पैडी, हरिद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ गंगा में विसर्जित की जाएंगी। उनके पारिवारिक जन अस्थि विर्सजन के धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न करेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दिवंगत पूर्व सीएम बाजपेयी का अस्थि कलश सुबह 10ः25 पर जौलीग्राण्ट पहुंचेगा जिसके बाद अस्थि कलश को शांतिकुंज ले जाया जायेगा। हरकी पैड़ी में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की जायेगी। जिसमें अटल जी को चाहने वाले लोग, साधु सन्त श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने ही उत्तराखण्ड राज्य के गठन को मंजूरी दी थी। उन्होंने न केवल अलग उत्तराखण्ड का निर्माण करवाया बल्कि विशेष राज्य का दर्जा देते हुए विशेष औद्योगिक पैकेज भी स्वीकृत किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ ही गंगा सभा के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, डीआईजी अजय रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button