उत्तराखंड

उत्तरकाशी बस हादसा : घायलों को इलाज के लिए दून लेकर आए मंत्री मदन कौशिक

देहरादून। मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी मदन कौशिक ने उत्तरकाशी पहुँचकर मंगलवार की बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल जाना। बुधवार को हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुँचे कौशिक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल 4 यात्रियों को अपने साथ हेलीकॉप्टर से देहरादून ले आए। इन घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि घायलों का समुचित उपचार किया जाये। कौशिक ने यह भी बताया कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में है। दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शवों का पोस्ट मार्टम करा कर उन्हें मध्य प्रदेश भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
पीएम आपदा निधि से मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा :
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि से पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरकाशी में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह से मृतकों का पता, बैंक एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड अपने ई-मेल पर तत्काल भेजने के लिए कहा है। मृतकों और गंभीर रूप से घायलों की सूची भी मुख्य सचिव मध्य प्रदेश को भेजी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को एक लाख और गम्भीर घायलों को पचास हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Uttarkashi Bus Accident,  injured,Treatment

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button