उत्तरकाशी के अस्तित्व डोभाल ने स्केटिंग प्रतियोगिया में जीते दो गोल्ड मेडल
थाईलैंड के पटावा शहर में किया जा रहा ओपन इंटरनेशनल रूलर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन
शान्ति टम्टा
बड़कोट / उत्तरकाशी। थाईलैंड के पटावा शहर में आयोजित किए जा रहे ओपन इंटरनेशनल रूलर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में उत्तरकाशी जिले के अस्तित्व डोभाल ने स्केटिंग प्रतियोगिया में दो स्वर्ण पदक हासिल कर देश और राज्य का गौरव बढ़ाया है।
बड़कोट के चक्र गांव के रहने वाले 10 वर्षीय अस्तित्व डोभाल नेशनल स्तर पर प्रतियोगिया में अस्तित्व ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाई थी। अब थाईलैंड में एशियन रूलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अस्तिव ने दो स्वर्ण जीतकर देश और राज्य को स्केटिंग में पहचान दिलाई है। अस्तित्व की इस उपलब्धि से उनके परिजनों सहित पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है।
अस्तित्व डोभाल देहरादून के हिल ग्राने स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रहे हैं। अस्तित्व बचपन से ही कई स्केटिंग प्रतियोगियाओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। उत्तराखंड रूलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी ने अस्तित्व का चयन जनवरी माह में इंटरनेशनल प्रतियोगिया के लिए किया था।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Astitva Dobhal, Skating competition, Gold Medals