श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में वंदना रही अव्वल
उत्तरकाशी /डीबीएल संवाददाता | राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बडकोट में गीता जयन्ती के अवसर पर संस्कृत विभाग द्वारा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डा़ पुष्पांजलि आर्या की उपस्थिति में सम्पन्न हुई श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में वंदना ने प्रथम स्थान, आंचल नव द्वितीय स्थान तथा पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता जे साथ-साथ विभागीय परिषद का भी गठन किया गया। जिसमें विभागीय परिषद के अध्यक्ष पद पर तनुज चौहान, उपाध्यक्ष पद पर पूनम, सचिव पद पर सुरूचि, सहसचिव पद पर काजल उनियाल, कोषाध्यक्ष पद पर आंचल एवं कक्षा प्रतिनिधि पद पर राखी रावत व मनीषा का निर्विरोध चयन किया गया। साथ ही विभागीय परिषद के तत्वावधान में सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर तनुज चौहान, द्वितीय स्थान पर राखी रावत, तृतीय स्थान पर काजल उनियाल रही। उपरोक्त कार्यक्रमों का संचालन संस्कृत विभाग प्रभारी डा़ भारती कनौजिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक डा़ सीमा प्रभारी रसायन विज्ञान एवं डा़ अर्चना कुकरेती प्रभारी गृह विज्ञान विभाग शामिल रहे।